Thursday, 23 March 2017

नोएडा में वर्ल्डस ऑफ़ वंडर वॉटर पार्क | Worlds of Wonder Water Park in N...





हैलो फ्रेडंस आज मैं आपको ले चलूंगी नॉर्थ इंडिया के हॉट समर सीजन की जान बन चुके दिल्ली एनसीआर के बेहतरीन worlds of wonder के एम्यूमेंटट और वाटर पार्क में। usually हम लोग हॉट प्लेसस की गर्मी से बचने के लिए अपने समर वीकेशंस किसी हिल स्टेशन पर प्लान करते है । लेकिन पूरी गर्मी हिल स्टेशन पर बीताना नॉट पोसिबल थींग।और अगर आप दिल्ली या दिल्ली एनसीआर में रहते है और अपने समर वीकेंडस या किसी होलीडे को किसी ऐसी जगह स्पंट करना चाहते है जहां जाकर आप अपनी डेली रोटींन वाली लाइफ से हटकर कुछ थ्रील और फन एनजॉय कर सके । तो आप worlds of wonder में अपने वीकेंडस का मजा ले सकते । worlds of wonder north India का सबसे बड़ा थीम पार्क है जहां इंजोय करने के लिए वाटर पार्क से लेकर एम्यूजमेंट पार्क है जहां आप different types की rides का मजा ले सकते है। एक affordable budget में अपने बच्चों के साथ समर होली डेज को मेमरेबल और वाओ बनाने के लिए worlds of wonder best place है .... यहां आपको हर age के लोग इंजोय करते हुए मिलेगें। worlds of wonder को खास तौर पर बच्चों और टीनजर्स की पसंद को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। यहां 20 से ज्यादा थीम राइडस है जो आपके हाट बीटस को बढ़ाते हुए आपको वाओ चिल्लाने पर मजबूर कर देगी। यहां इंजॉय करते करते अगर आपको भूख लग जाए तो उसका भी भरपूर इंतजाम यहां आपको मिल जाएगा । यहां 10 से ज्यादा थीम रेस्टोरेंट है जो आपके स्नैक्स से लेकर मिल का पूरा ख्याल रखते है । आप यहां अपना या आपके किसी अपने की बर्थडे पार्टीज या स्पेशल डे को भी सेलिब्रेट कर सकते है । 

अगर अपने बोरिंग समर डेज को इंटरस्टींग और चील ऑट करते हुए स्पेंट करना चाहते है wow का वॉटर आपको फ्रेश फिल करना के लिए बेस्ट प्लेस है । आप यहां किसी भी दिन सुबह 11 बजे से शाम को 7 बजे के बीच में कभी आकर यहां की वाटटर राइडस का मजा ले सकते है । वाटर पार्क के एटरक्संन पोंट Rapid Race’ और Turbo Tunnel’ है जिनमें राइड करने के बाद you feel like heaven . इसके आलावा वेव पूल राइड, splash ride जैसी बहुत सी और भी राइडस है जिन्हे आप अपनी फेमली और फ्रेंडस के साथ इंजॉय कर सकते है। 

No comments:

Post a Comment